Elephant Love Video: महीनों बाद मिला प्यारा तो एक आवाज में ऐसे दौड़े हाथी
Nov 24, 2023, 16:29 PM IST
Elephant Love Video: इंस्टाग्राम पर goodnews_movement नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें हाथियों और एक आदमी के बीच की करीबी और प्यार दिख रहा है. बताया जा रहा है वीडियो हाथी अभयारण्य का है. जहां, ये आदमी काम करता है. वो कुछ समय के लिए बाहर गया था लेकिन, जैसे ही लौट के हाथियों को आवाज लगाता है वो लगाव बस दौड़े चले आते हैं.