हाथी ने कैनवास पर अपने सूंड से बनाई हथिनी की तस्वीर, वीडियो देख लोग बोले ऐसा होता है पहला प्यार
May 20, 2023, 11:39 AM IST
Elephant Viral Video: हाथी बहुत समझदार जानवर होता है. लेकिन क्या कोई हाथी इतना समझदार हो सकता है कि वह हाथी की ड्रॉइंग तक बना दे? इस वीडियो में देखिये कैसे एक हाथी कैनवास पर एक हाथी की चित्र बनाकर दिखा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि हाथी ने हथिनी की तस्वीर बनाई है लगता है यह हाथी का पहला प्यार है.