जंगली हाथी सलीम और अनारकली की अनोखी प्रेम कहानी
Aug 30, 2022, 20:11 PM IST
Elephant Salim Anarkali: बाँधवगढ टाइगर रिसर्व में एक बार फिर सलीम अनारकली और मुगलेआजम का पटकथा दोहराई जा रही है जिसमे सलीम अनारकली तो वन्य जीव हैं लेकिन मुगलेआजम की भूमिका पार्क प्रबंधन निभा रहा है. बाँधवगढ में वर्ष 2018 से जंगली हाथियों ने अपना रहवास बना लिया है और टाइगर रिसर्व में पहले से नर मादा मिलाकर 14 पालतू हाथी मौजूद हैं जो पार्क प्रबंधन के साथ वन एवं वन्य जीव सरंक्षण में कंधे से कंधा मिलाकर काम करते हैं. बीते माह भर से एक जंगली हाथी जिसको पार्क प्रबंधन ने सलीम का नाम दिया है पार्क की सबसे मशहूर हथिनी अनारकली के इश्क में डूबा हुआ है. देखिये वीडियो.