पानी डाला फिर शैम्पू किया, बाल भी संवारे गए, ऐसे हुआ गजराज का श्रृंगार
Nov 07, 2020, 23:00 PM IST
आपने जानवरों को स्नान करते देखा होगा, पालतू पशुओं को लोग नहलाते हैं, चेन्नई के एक मंदिर से हाथी को नहलाने और उसके श्रृंगार का एक वीडियो आया है. खास बात ये है कि इसमें हाथी को न सिर्फ नहलाया जा रहा है बल्कि उसके बालों पर शैम्पू भी किया गया है. आखिर में श्रृंगार किया गया. देखिए वीडियो...