VIDEO: हाथी को डंडे से मार रहा था, पलटा हाथी तो उल्टे पैर खेत में दौड़ने लगा
Jan 12, 2021, 20:55 PM IST
छत्तीसगढ़ के जशपुर में आए दिन हाथियों का आतंक बना रहता है. वहीं एक हाथी सीधे किसी खेत में चले जा रहा था. तभी एक ग्रामीण डंडा लेकर उसके पीछे आता है और उसे भगाने लगता है. इतने में हाथी को गुस्सा आ गया और वह युवक के पीछे दौड़ने लगा. अगर युवक वहां से जान बचाकर भागता नहीं तो जरूर हाथी उसकी जान निकाल कर ही मानता.