CG Video: ‘Z’ प्लस सिक्योरिटी की तरह हाथी कर रहे 2 बेबी एलीफेंट की सुरक्षा, वायरल हुआ वीडियो
CG Video: कोरबा जिले में हाथियों के उत्पात के बीच उनके कुनबे की दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. गांव के करीब जंगल में दो बेबी एलीफेंट को बड़े हाथियों ने ऐसे घेर कर रखा था मानो उन्हें ‘Z’ प्लस सिक्योरिटी दी गई हो. ये मनमोहक नजारा देखकर पता चलता है इंसानों की तरह ही हाथी अपने परिवार के प्रति अतिसंवेदनशील होते हैं. ये खूबसूरत नजारा कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई परिक्षेत्र से सामने आई है. आप भी देखें यह नजारा...