साप्ताहिक बाजार में हाथियों ने जमाया डेरा, बंद हुए मार्केट, देखिए Video
Jashpur: जशपुर जिले में आने वाले जोरण्डाझरिया में हाथियों का डेरा जमा हुआ है, यहां लगने वाले साप्ताहिक बाजार में 27 हाथियों का एक दल पहुंच गया है. ऐसे में हाथियों की वजह से साप्ताहिक बाजार बंद हो गया है. वहीं हाथियों की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद हो गए. जिसके बाद तीन रेंजर एसडीओ और पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है. प्रशासन ने लोगों को हाथियों से दूर रहने की अपील की है. क्योंकि हाथी लोगों को अपने पास देखकर आक्रमक हो सकते हैं.