बांधवगढ़ में हाथियों की जमकर मौज, 7 दिन तक खाएंगे पकवान, नहीं करना होगा कोई काम
Aug 27, 2022, 16:59 PM IST
बांधवगढ़ में हाथियों की खातिरदारी का 7 दिवसीय महोत्सव प्रारम्भ हो गया है. महोत्सव में हाथियों की विशेष सेवा की जाती है. नहलाने, धुलाने के बाद हाथियों की तेल मालिश होती है. इसके बाद हाथियों को विशेष व्यंजन खिलाए जाते हैं. इस आयोजन में बांधवगढ में मौजूद 14 पालतू हाथियों की विशेष सेवा कर उन्हें अगले वर्ष के लिए रिफ्रेश किया जाता है.