Elephants Fun: पार्क में जश्न का महौल, `कृष्णा` के जन्म से बढ़ा हाथियों का कुनबा
Sep 11, 2022, 00:11 AM IST
विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क (Kanha Tiger Reserve) में इन दिनों हाथियों की मौज है. वो जमकर मस्ती कर रहे हैं और पिकनिक मना रहे हैं. वहीं पार्क की लाडली हथनी कृष्णा जमकर मस्ती कर रही है. ये सब हो रहा है कान्हा टाइगर रिजर्व में हाथी रिजुविनेशन कैंप शुरू के कारण. सात दिन चलने वाले इस कैंप में पार्क के हाथियों को पूरी तरह से विश्राम दिया जाता है और उनकी खातिरदारी की जाती है.