इधर शुरू हुई गर्मी, उधर तालाब में गजराज करने लगे मस्ती, देखें Video
Elephants Fun Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ जंगली हाथी तालाब में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है, ऐसे में गर्मी से हलाकान दो दर्जन जंगली हाथियों का झुंड पार्क के ताला कोर परिक्षेत्र बने भद्रशिला तालाब में उतरे और जमकर नहाया. उसी दौरान वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने जंगली हाथियों की मस्ती का यह वीडियो कैमरे में कैद किया है. इस खूबसूरत वीडियो में जंगली हाथी तालाब के पानी में मस्ती तो कर ही रहे हैं साथ ही तालाब से बाहर निकलते ही मिट्टी और धूल को सूंड से अपने शरीर में लगाते दिखाई दे रहे हैं. जानकारों के मुताबिक मिट्टी शरीर में लगाकर जंगली हाथी भीषण गर्मी से स्वयं का बचाव करते हैं.