MP: मादा चीता को फिर कूनो नेशनल पार्क लाया गया, 15 दिन से माधव नेशनल पार्क के तरफ थी चीता
Jun 12, 2023, 11:44 AM IST
मादा चीता आशा शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क की सीमाओं से आगे अशोकनगर जिले की ओर बढ़ने लगी है. इस बीच रविवार देर शाम आशा को ट्रेंकुलाइज कर वापस कूनो नेशनल पार्क के जंगल में लाया गया. कूनो वन मंडल के अफसरों ने विशेषज्ञों के साथ शिवपुरी और अशोक नगर जिले की सीमा पर आशा को ट्रेंकुलाइज कर पर बेहोशी की हालत में पिंजरे में कैद किया.