Emerging Chhattisgarh: सीएम बघेल का बीजेपी पर वार, बोले-15 साल के दाग नहीं छूटे
Aug 22, 2022, 22:33 PM IST
Emerging Chhattisgarh: BJP में हुए बदलाव को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा बीजेपी लगातार 15 साल की नाकामी और धब्बे को बदलने की कोशिश कर रही है, लेकिन नाकामी और दागों को वो धो नहीं पाए. बहुत दाग मिटाने की कोशिश की गई,सर्फ लगाए गए,लेकिन दाग छूटे ही नहीं. इसलिए चेहरे बदलने की बात हो रही है और नए चेहरे लाए गए.