Emerging Chhattisgarh: चर्चा में निकला CG में चीता लाने का सुझाव, मंत्री मो. अकबर बोले- जरूर करेंगे कोशिश
Aug 22, 2022, 19:11 PM IST
भूपेश कैबिनेट के मंत्री मोहम्मद अकबर zeempcg के कार्यक्रम ने चर्चा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मानव हाथी द्वंद और छत्तीसगढ़ में चीता लाने के मुद्दे पर बात की. अकबर ने माना की प्रदेश में मानव हाथी द्वंद बड़ी समस्या है, लेकिन उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए लगातार काम कर रही है. अगर ये कहा जाए की कुछ दिन में समस्या का समाधान कर लिया जाएगा तो से गलत होगा. हम लगातार प्रयास कर रहे हैं