Emerging Madhya Pradesh: MBBS में पढ़ाए जाएंगे RSS संस्थापक डॉ. हेडगेवार, विश्वास सारंग ने बताया कारण
Sep 10, 2022, 17:22 PM IST
Emerging Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग में MBBS में के फाउंडेशन कोर्स में RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार को बढ़ाने को लेकर इमर्जिंग मध्य प्रदेश के मंच पर विश्वास सारंग ने अपनी बात रखी. कांग्रेस के भगवा करण के आरोप पर उन्होंने कहा कि हम केवल हेडगेवार ही नहीं महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेड़कर, दीन दयाल और अन्य कई महापुरुषों के बारे में पढ़ाएंगे. हमारा उद्देश्य केवल डॉक्टर बनाना नहीं एक बेहर इंसान को डॉक्टर बनाना है. स्टूडेंट अपनी संस्कृती को जानकार और भी बेहतर डॉक्टर बन सकते हैं. वैसे भी डॉ. हेडगेवार खुद एक डॉक्टर थे, जिन्होंने देश के लिए काफी काम किया. हमें फाउंडेशन कोर्स बनाने की जिम्मेदारी मिली इसलिए हमने ऐसा कोर्स बनाया, जिसमें मूल्य आधारित शिक्षा और जीवन बनाने के उद्देश्य से ऐसा कोर्स बनाया.