Emerging MadhyaPradesh में MP के विकास के ब्लूप्रिंट पर होगी खास चर्चा, CM शिवराज देंगे रिपोर्ट कार्ड
Sep 02, 2022, 17:33 PM IST
Emerging MadhyaPradesh: ZEE मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रोग्राम EmergingMadhyaPradesh में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के विकास कार्यों के ब्लूप्रिंट पर खास चर्चा होगी. इस दौरान CM शिवराज अपनी सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड देंगे.