कमाल: कोरोना संकट के बीच युवक ने बाइक को ही बना दिया एम्बुलेंस, फ्री में देगा सेवा, देखें VIDEO
Apr 28, 2021, 19:40 PM IST
कोरोना काल में धार के एक युवा इंजीनियर ने कमाल कर दिया है. इंजीनियर अजीज खान ने एक ऐसी बाइक एंबुलेंस तैयार की है, जो महामारी के इस दौर में लोगों के लिए मददगार साबित होगी. अब वह जल्द ही जिला अस्पताल को यह बाइक एंबुलेंस फ्री में भेंट करेंगे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर इलाज मिल सके और उनकी जान बच सके. इस एंबुलेंस को बनाने में महज 25 से 40 हजार रुपए का खर्च आया है. अजीज ने महज दो दिनों में इस बाइक एंबुलेंस को तैयार किया है. इस बाइक एंबुलेंस को बनाने में अजीज ने पुराने कल पुर्जों का इस्तेमाल किया है.