Kamal Nath News: जानिए कितनी है कमलनाथ और नकुलनाथ की संपत्ति?

अभय पांडेय Feb 19, 2024, 01:48 AM IST

Kamal Nath News: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ इस मामले में बिल्कुल फिट नजर आते हैं, क्योंकि वह एक ऐसे नेता हैं जिनके पास सियासत का लंबा अनुभव हैं तो वह आर्थिक पक्ष से भी मजबूत नजर आते हैं. कमलनाथ अपने दम पर ही कई चुनाव लड़वा सकते हैं, क्योंकि वहीं चुनावी रणनीति बनाने के साथ-साथ फंडिंग में भी माहिर है, यहां तक कि एक समय में कमलनाथ देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री भी थे. माय नेता की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में संपन्न 2023 एमपी चुनावों के लिए कमल नाथ के चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनकी घोषित संपत्ति लगभग 134 करोड़ रुपये है. जबकि कमलनाथ पर करीब 12 लाख रुपए की देनदारी है. उनके बेटे नकुलनाथ की बात करें तो 2019 लोकसभा चुनाव के हलफनामे के मुताबिक, नकुलनाथ की कुल संपत्ति करीब 660 करोड़ रुपये है. जबकि उन पर करीब 87 लाख रुपये की देनदारी है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link