Exclusive Interview: CID के दयानंद शेट्टी ने खोले अपनी आने वाली फिल्म के बड़े राज, सुने उन्हीं की जुबानी
कुछ तो गड़बड़ है दया...! मिर्जापुर के 'मकबूल' और CID के 'दया' जब मिलेंगे तो कुछ न कुछ धमाल ही होगा. एक सीआईडी अफसर और एक डॉन जब मिलते हैं तो क्या होता है? इधर-उधर की ना सोचें यह दोनों अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. मकबूल यानी शाजी चौधरी और दयानंद शेट्टी इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. दयानंद शेट्टी ने इस बार दरवाजा तोड़ने की बजाय अपनी फिल्म को लेकर कुछ राज खोले. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे किसी फिल्म या सीरियल से बनी अपनी इमेज को तोड़ना मुश्किल होता है. शाजी ने फिल्म पठान में शाहरुख खान के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया.