Exclusive Interview: Arijit Singh की बहन अमृता सिंह से खास बातचीत, उनका पहला Music Video हुआ Release, देखें वीडियो
Arijit Singh's Sister Amrita's Interview: अरिजीत सिंह की बहन अमृता सिंह ने बतौर playback singer फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं. वो भी भाई की तरह बेहतरीन सिंगर हैं. बंगाली फिल्मों के बाद अमृता हिंदी फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने फिल्म पगलैट में एक गीत गाया था. अब उनका पहला 'सोलो-सिंगल' रिलीज हुआ है. इसके दो और पार्ट रिलीज होंगे, देखें अमृता सिंह और Red Ribbon Entertainment की MD Lalitya Munshaw के साथ ये दिलचस्प बातचीत