Eyes of EX PM Statue Stolen: चंबल में पूर्व PM की आंखें चोरी,प्रशासन को खबर तक नहीं लगी
Oct 05, 2022, 20:44 PM IST
Eyes of Lal Bahadur Shastri Statue Stolen: भिंड जिले में शास्त्री चौक पर लगी स्व: लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की आंखे चोरी हो गई हैं. मामले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि इससे प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर उजागर होती है.