बहन फलक नाज ने बताया क्यों अलग हुए शीजान और तुनिषा, देखिए VIDEO
Jan 02, 2023, 16:44 PM IST
Tunisha sharma suicide case: तुनिषा आत्महत्या केस में रोजना कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. तुनिषा के परिवार वालों ने शीजान पर कई आरोप लगाए. लेकिन पहली बार अब शीजान का परिवार सामने आया है. शीज़ान खान की बहन फलक नाज़ ने प्रेस कांफ्रेस करने के बाद एक वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि तुनिषा और शीज़ान का ब्रेकअप एक अच्छे नोट पर आपसी समझ के साथ हुआ था. दोनों अलग हुए क्योंकि वो पहले अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. देखिए VIDEO