घर का दरवाजा खुला रखना परिवार को पड़ा भारी, कमरे में घुसे दो भालू, देखिए फिर क्या हुआ VIDEO
Dec 12, 2022, 11:22 AM IST
घर का दरवाजा खुला रखना एक परिवार को भारी पड़ गया. कमरे में दो भालू घुस गए. आवाज सुनकर जब लोगों ने देखा तो दोनों भालू भूसी खा रहे थे. भालुओं को देख परिवार के सदस्य बाहर निकल गए. सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची. 14-15 घंटे लंबे रेस्क्यू कर दोनों भालुओं को पकड़ने में वन विभाग की टीम को सफलता मिली. मामला कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के ग्राम कुल्हरिया का है. देखिए Video