खंडवा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट में फंसा परिवार, 2 घंटे बाद निकले बाहर VIDEO
Aug 16, 2022, 13:33 PM IST
खंडवा रेलवे स्टेशन पर लगी लिफ्ट में एक परिवार आज फंस गया . प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर लगी लिफ्ट आधे रास्ते बंद हो गई. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकला गया. लिफ्ट में फंसा परिवार अजमेर से खंडवा में रिश्तेदार के कार्यक्रम हेतु खंडवा आया था. इस लिफ्ट में एजाज़ कुरैशी, पत्नी सना कुरैशी एवं उनके दो छोटे बच्चे लिफ्ट मे फंसे थे. रेलवे स्टाफ एवं इंजीनियर ने परिवार को काफी मशक्कत के बाद निकाला. देखिए Video