साउथ एक्ट्रेस श्रिया सरन ने फैंस को दी जमकर किस, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो
May 05, 2023, 18:06 PM IST
Shriya Saran Spotted: South Films की खूबसरत अभिनेत्री श्रिया सरन जिनके हिंदी सिनेमा में भी कम फैंस नहीं बीते रोज एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. श्रिया ने इस मौके पर लूज व्हाइट टी शर्ट डाल रखी थी और 40 की होकर भी बेहद कमसीन और सुंदर लग रही थी. इस दौरान उन्होंने फैंस को देखकर उन पर फ्लाइंग किस भी किये.