इटारसी रेलवे स्टेशन पर मिली फेमस यूट्यूबर `बिंदास काव्या`, अब ट्रेन के ये वीडियो हो रहे Viral
Sep 11, 2022, 15:55 PM IST
औरंगाबाद की फेमस यूट्यूबर बिंदास काव्या मध्य प्रदेश के इटारसी में मिल गई है. मशहूर यूट्यूबर गर्ल को जीआरपी ने ट्रेस कर कुशीनगर एक्सप्रेस से लड़की को बरामद किया. पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद की वजह से उसने अपने घर से जाने का फैसला किया था. इस घटना के बाद अब काव्या के पुराने रील वीडियो भी वायरल हो रहे है. VIDEO