kk की मौत से फैंस का टूटा दिल, इन 7 गानों से दिलो में हमेशा रहेंगे जिंदा
Jun 01, 2022, 16:55 PM IST
अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाने बनाने वाले कृष्णकुमार कुन्नाथ अब हमारे बीच नहीं रहें वो इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं.दरअसल बीती रात कोलकाता में कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की तबीयत बिगड़ी और हॉस्पिटल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.उनके ऐसे अचनाक चले जाने से ना सिर्फ़ फिल्म जगत में शोक की लहर है बल्कि उनके फैंस को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके फेवरेट सिंगर अब इस दुनिया में नहीं है. इतना ही नहीं केके का नाम हिंदुस्तान के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार किया जाता है. आपको हैरानी होगी कि केके ने कभी म्यूजिक की ट्रेनिंग नहीं ली थी. इसके बावजूद भी उनकी आवाज पर लाखों लोग फ़िदा हुए बैठे थे. सोशल मीडिया पर सिंगर के सभी चाहने वाले फैंस उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. आज हम आपको इस वीडियो में केके को याद करते हुए उनके कुछ बेहतरीन गाने आपको सुनाते हैं.