आँखों में मिर्ची झोंक लूटे 10 लाख रुपए
Sep 16, 2022, 22:30 PM IST
Farmer looted: रायसेन जिले के मंडीदीप में बैंक आफ बड़ौदा से पैसे निकालकर जा रहे पडोनिया ग्राम का एक किसान शुभम मीना की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उससे 10 लाख रुपए लूट लिए. इस घटना को 2 लोगों ने अंजाम दिया जो मोटरसाइकिल पर सवार थे.