Viral Video: जब खाद लेने पहुंचे किसान ने पटका कंप्यूटर
Aug 02, 2022, 20:37 PM IST
एक किसान जब खाद लेने के लिए सोसायटी में पहुंचा तो वहां की लापरवाही देख उसका गुस्सा फूट पड़ा. उसने आव देखा न ताव, वहां रखे कंम्यूटर को ही नीचे उठाकर फेंक दिया. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. ये घटना छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले की है.