किसान ने नदी में फेंकी लहसुन की बोरियां; जानिये क्यों किया ऐसा?
Aug 24, 2022, 16:11 PM IST
धार की बदनावर तहसील के ग्राम नागदा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसान अपनी लहसुन की फसल का दाम सही नहीं मिलने पर लहसुन की बोरीयां चामला नदी में फेंक रहा है और अपनी पीड़ा जाहिर कर रहा है. इतना ही नहीं सरकार से अपील भी कर रहा है कि सरकार किसानों को बचा लो.