किसानों के लिए बड़ी खबर, आज मूंग खरीदी की समीक्षा करेंगे सीएम शिवराज
Sep 16, 2022, 08:33 AM IST
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में मूंग खरीदी की समीक्षा बैठक करेंगे. बता दें कि प्रदेश में 30 सितंबर तक मूंग का उपार्जन किया जाएगा. 18 जुलाई से मूंग खरीदी खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे. मूंग का न्यूनतम समर्थन मूल्य 7 हजार 275 रूपए प्रति क्विंटल तय किया गया था. आज की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज मूंग उपार्जन को लेकर अहम दिशा निर्देश दे सकते हैं. मध्यप्रदेश में एक दिन में मूंग और उड़द उपार्जन की क्षमता 25 क्विंटल से बढ़ाकर की गई है 40 क्विंटल. जिससे आज किसानों को कोई बड़ी खबर मिल सकती है.