नए कृषि कानूनों के खिलाफ MP के किसानों का हल्लाबोल, 6 माह का राशन लेकर दिल्ली रवाना
Wed, 02 Dec 2020-6:00 pm,
ग्वालियर: कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश के किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. आज ग्वालियर जिले के किसान दिल्ली में हो रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए रवाना हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक सरकार कृषि कानून वापस नहीं लेगी तब तक वे आंदोलन करेंगे. किसान अपने साथ छह महीने का राशन-पानी लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनका कहना है कि सरकार ने जो कृषि बिल पास किए हैं, वो किसान विरोधी बिल हैं, उन्हें तत्काल हटाकर नया कानून बनाना चाहिए.