गुस्से में किसान ने लहसुन तालाब में फेंका, मंडी तक ले जाने का किराया भी नहीं मिल रहा
Sep 02, 2022, 17:55 PM IST
लहसुन की फसल के सही दाम ने मिलने से नाराज एक किसान ने फसल को गांव के तालाब में फेंक दिया. इसके जरिए वे सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं. उनका कना है कि लागत तो दूर अभी जो दाम मिल रहे है इसमें मंडी तक फसल ले जाने का भाड़ा भी नहीं निकल पा रहा है.