Farmers Throw Tomatoes on Road: टमाटर से लाल हो गई सड़क, आखिर किस बात से मायूस किसानों ने उठाया ये कदम?
Jan 24, 2023, 17:42 PM IST
Farmers Throw Tomatoes on Road: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में रेट नहीं मिलने से परेशान किसानों मंडी लाए हुए टमाटर को सड़क पर फेंक दिया. ऐसा किसानों में मंडी में भाव नहीं मिलने के कारण किया है. मायूस किसानों ने फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की मांग भी की है. किसानों का वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि टमाटर सड़क पर फेंकने के कारण सड़क लाल हो गई है.