Surajpur News: ओलावृष्टि से बढ़ी चिंता और ठंड, फसलों के बर्बाद होने की आशंका
Surajpur News: आज सूरजपुर में भारी ओलावृष्टि हुई. इससे किसानों के माथे चिंता बढ़ जाती है. इससे कई फसले बर्बाद हो गई हैं. कई फसलों के और भी अधिक खराब होने की आशंका है. इसी ओलावृष्टि के कारण इलाके में ठंड भी बढ़ गई.