VIDEO: आदिवासी अंचल में बारिश को तरस रहे किसान, इंद्र देवता को मनाने का अनोखा अंदाज
Jhabua News: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला झाबुआ में किसानों को बारिश की चिंता सता रही है. जुलाई का आधा महीना गुजरने के बाद भी अच्छी बारिश नहीं होने पर अब किसान परिवार इंद्र देव को मनाने में जुट गए हैं. अच्छी बारिश के लिए किसान परिवार उज्जयनी के रूप में गांव से 2 km दूर जाकर भोजन बना रहे है. इस भोजन का पहला भोग भगवान को चढ़ाकर प्रार्थना कर रहे हैं. वहीं, महिलाओं का समूह बड़ी संख्या में नाचते-गाते हुए इंद्रदेवता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं और कह रही हैं कि इंद्र देव अब तो बरस जाओ... देखें वीडियो-