Video: ग्वालियर का फर्जी TTE, ट्रेन के अंदर कर रहा था लोगों का टिकट चेक, पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Jun 24, 2023, 10:22 AM IST
Farzi TTE in Gwalior: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन से एक फर्जी टीटीई की गिरफ्तारी हुई है. उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर,आईकार्ड और कुछ सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक श्योपुर का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक झांसी से ग्वालियर की ओर आ रही बुंदेलखंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक फर्जी युवक टीटीई बनकर लोगों की टिकट चेक कर रहा है, तभी आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन के ग्वालियर आते ही फर्जी टीसी युवक को धर दबोचा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नरेश बंजारा निवासी श्योपुर बताया