Rapid Fire: बाप और बेटी में Periods के बारे में ज्यादा किसे पता है, जानें

Jun 18, 2023, 15:11 PM IST

Father's Day Special: जब भी बात लड़कियों के किसी पर्सनल चीजों से जुड़ी होती है तो वह या तो अपनी बहन से शेयर करती हैं या फिर अपनी मां से लेकिन क्या आप ऐसी किसी लड़की को जानते हैं, जो अपनी Periods की बात अपने पापा के खुलकर करती हैं, शायद नहीं लेकिन आज हम आपको मिलवाने वाले हैं एक ऐसी लड़की और उसके पापा से जो एक दूसरे से Periods की बात करने में बिल्कुल भी नहीं हिचकते हैं. Arun Gupta और Khyati Gupta ये दोनों बाप-बेटी की जोड़ी मिलकर Pinkishe Foundation नाम की एक NGO चलाती है. इस NGO में महिला सशक्तिकरण के लिए काम किया जाता है. गांव की लड़कियों और उनके मां-बाप को Periods के बारें में जागरूक किया जाता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link