गदर-2 के इंतजार में पिता गुजरे, अब उनकी याद में पूरा थियेटर किया बुक, ट्रैक्टर से पहुंचा पूरा गांव
उज्जैन में गदर-2 फ़िल्म रिलीज होते ही पूरा थिएटर परिवार व ग्रामीणों के लिए बुक करवाया और ग्रामीणों को फिल्म दिखाने पहुंचे. बेटे धर्मेंद्र जाट ने कहा कि पिता का नाम स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण उर्फ ग़दर जाट है. सनी देओल की ग़दर 2 रिलीज होने का पिता को लंबे वक्त से उन्हें इंतजार था लेकिन वो इस बीच नहीं रहे. अब ग़दर-2 रिलीज हुई है तो पिता की स्मृति में हमने उनकी याद में पूरा सिनेमाघर बुक किया और गदर के गानों की धुन पर नाचते गाते रैली निकाल थियेटर पहुंचे.