देश भक्ति गाने पर महिला फौजी का जबरदस्त डांस, Video देख ही सैल्यूट करने लगे लोग
Aug 24, 2022, 19:22 PM IST
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक वीडियो तेजी से वायरल ( Video Viral ) हो रहा है. इसमें एक महिला फौजी डांस कर ही है. वीडियो 15 अगस्त ( स्वतंत्रता दिवस ) के किसी कार्यक्रम का है. हालांकि ये साफ नहीं हो पाया है कि ये कार्यक्रम कहां था, लेकिन वीडियो को लोग तेजे से शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग वीडियो देखकर ही फौजी को सलाम कर रहे हैं.