भालू का रोमांचक Video, आप भी देखकर कहेंगे `सवारी हो तो ऐसी`
Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मादा भालू अपने बच्चों को पीठ में बैठाकर सैर कराती हुई नजर आ रही है. दरअसल, मादा भालू जब अपने बच्चों को पीठ पर बैठाकर घूमती हुई नजर आ रही थी तभी पर्यटकों ने यह वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन का बताया जा रहा है. खासतौर पर भालू का दीदार अन्य जानवरों की अपेक्षा कम ही होता है. ऐसे में यह नजारा कभी न भूलने वाला नजारा बन गया.