Gwalior news: कूनो से ग्वालियर पहुंची मादा चीता ने गांव में जमाया डेरा, किया बकरियों का शिकार, देखें VIDEO
Gwalior News: कूनो नेशनल पार्क के जंगलों से होते हुए मादा चीता वीरा ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर पहुंच गई है. सीमा के पास बसे भंवरपुरा गांव में चीता वीरा को देखा गया. यहां उसने तीन बकरियों को अपना शिकार भी बनाया. इनमें से दो बकरियों को घायल कर दिया, जबकि एक बकरी को भोजन बना लिया. बकरी का शिकार करने के बाद वीरा पेड़ के नीचे आराम करती हुई नजर आई. चीता के कारण गांव के लोगों में डर का माहौल है.उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद ग्वालियर से वन विभाग और कूनो नेशनल पार्क की टीम चीता के रेस्क्यू के लिए पहुंची. देखें वीडियो-