रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला क्लर्क, देखिए कैसे लिए 1500 रुपये VIDEO
Dec 17, 2022, 12:22 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सूरजपुर जिले के पीलखा तहसीलदार की महिला लिपिक रिश्वत लेते हुए दिख रही हैं. महिला कलर का नाम रीता झा बताया जा रहा है. जो तहसील कार्यालय परखा में सहायक ग्रेड 3 के पद पर पदस्थ है. वीडियो वायरल होने के बाद अब जिला प्रशासन आरोपी महिला क्लर्क पर कार्रवाई की बात कर रहा है. दरअसल यह पूरा मामला जिले के पिलखा तहसील ऑफिस का है. जहां एक युवक मुकेश पर प्रतिबंधात्मक धारा के तहत मामला चल रहा था. इसी बीच इस मामले को खत्म करने के लिए महिला लिपिक रीता झा ने युवक से पंद्रह सौ की मांग की थी. युवक ने महिला क्लर्क को पैसा देते समय उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखिए VIDEO