कमर तक पानी, फिर भी नदी पार कर के महिला टीचर पहुंचती हैं स्कूल, वीडियो देख आप करेंगे तारीफ
बलरामपुर: बलरामपुर जिले में आपको एक ऐसी महिला शिक्षक के जज्बे की खबर दिखा रहे है जो अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए नदी को पार करके स्कूली बच्चों का भविष्य गढ़ रही हैं और जिसकी तारीफ अब जिले कलेक्टर भी कर रहे है. महिला टीचर कर्मिला टोप्पो इरिया और मोरन दो बडी नदियों के संगम को पार करके जाती है. वहीं महिला टीचर कर्मिला टोप्पो के हौसले के तारीफ जिले के कलेक्टर रिमिजुएस एक्का ने भी की है Video