VIDEO: मामूली विवाद ने लिया जानलेवा रूप, बीच चौराहे पर भिड़े दो पक्ष, 1 की मौत
Chhindwara video: छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम इलाके फवारा चौक पर बीती रात मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया. विवाद में एक अधेड़ की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लात-घूंसे और डंडे चलते देखे जा सकते हैं. पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शहर के बीच हुए इस विवाद में हुई हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. विवाद में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं. बताया जा रहा है कि विवाद की कोई बड़ी वजह नहीं थी. दोनों पक्ष शहर में कचरा बीनने का काम करते हैं. बीती रात शराब के नशे में मामूली बात को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं.