VIDEO: कोर्ट में पेरोल पर छूटे हत्यारोपी पर चले लात घूंसे
Jan 05, 2021, 23:50 PM IST
जिला न्यायालय में महिलाओं और एक युवक ने मिलकर हत्यारोपी एक युवक से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि हत्यारोपी विजय जाटव पेरोल पर जेल से बाहर आ गया था, जब वो न्यायालय किसी काम से आया तभी उस पर हमला कर पत्थरों से विजय की बेरहमी से मारपीट कर दी. देखें VIDEO