बर्थडे सेलिब्रेशन में कांड: पहले कटवाया केक फिर दोस्तों किया कुछ ऐसा की पीछे पड़ गई पुलिस
Nov 07, 2022, 11:39 AM IST
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ युवक सड़क में झगड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है सिकंदर कंपू पुलिस के पास का ये मामला है. यहां युवक दोस्तों से साथ बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पहुंचा था. इस दौरान कुछ दोस्तों के बात में विवाद हो जता है और वो एक को सड़क पर पीटने लगते हैं. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.