बार में डांस के दौरान हुई मारपीट, नशे में टल्ली लड़कियों ने मॉल की लिफ्ट में की ऐसी हरकत Video Viral
Jan 30, 2023, 16:22 PM IST
बिलासपुर: बर्थ-डे (Bithday party) सेलिब्रेट के दौरान बदमाश युवकों ने डांस (bar dance) करने के दौरान लड़कियों (bar girls) से की बार में धक्का-मुक्की कर डाली. इसके बाद जब दोस्तों ने इस बात का विरोध किया तो बदमाश ने युवक की पिटाई कर दी. ये मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र 36 मॉल स्थित तंत्रा बार (tantra bar bilaspur) का है. अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. वहीं दो दिन पहले का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि नशे में धुत लड़कियां लिफ्ट में लड़खड़ाते गिरते हुए नजर आ रही है. देखिए video