युवक को चप्पलों से इतना क्यों पीट रहे हैं किन्नर? देखें मध्य प्रदेश के सागर का वीडियो
Dec 31, 2022, 14:44 PM IST
Fight Video Eunuchs Beat Drunk Man: मध्य प्रदेश के सागर से एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ किन्नर एक युवक को बेदम पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार मामला सागर के खुरई शहरी थाने क्षेत्र का है. जानकारी के अनुसार, शराबी युवक किन्नरों से अभद्रता कर रहा था. बार-बार रोकने के बाद भी जब वह नहीं माना तो गाली गलौच होने लगा. विवाद हाथापाई पर उतर आया. जब युवक पलटवार कर हाथ चलाने लगा तो दो किन्नरों ने उसे पकड़ा और तीसरे ने चप्पल उतार कर पिटाई कर दी. इसके बाद झाड़ू से भी उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.