गर्लफ्रेंड से लड़ाई हुई तो शराब पीकर सड़क पर निकला युवक, देखिए फिर क्या हुआ video
Jan 21, 2023, 10:55 AM IST
मध्य प्रदेश के रीवा शहर से एक दिलजले आशिक का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है. यह दिलजला आशिक नशे में पूरी तरह से धुत था और पुलिस से प्यार में धोखा मिलने की बात कह रहा है. इस बीच नशे की हालत में तेज रफ्तार बाइक ने एक टैंपो वाले को टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. यह मामला रीवा शहर से तकरीबन 5 किमी दूर रीठी गांव का है. वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि बाद में ऑटो चालक मान गया और उसे उसकी मोबाइल देकर माफ कर दिया जिसके बाद फिर युवक अपने घर की ओर निकल गया. देखिए video