लट्ठबाजी का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, सीसीटीवी हो रहा वायरल
Oct 20, 2022, 18:23 PM IST
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक ढाबा संचालक को लाठी, डंडों से बेरहमी से पीटा गया. मारपीट की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना तोरवा थाना क्षेत्र के कैलाशनगर स्थित मौर्य ढाबे की है. वारदात को अंजाम देने वाला आदतन बदमाश योगेश उर्फ गोलू तिवारी है, जिसके खिलाफ मस्तूरी थाने में पहले से 307 का मामला दर्ज है. इस झगड़े में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.